नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) घरेलू स्टेनलेस स्टील उद्योग ने व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) से सस्ते आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का अनुरोध किया है। जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे आयात स्थानीय कंपनियों के लिए चुनौती बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उद्योग की ओर से भारतीय स्टेनलेस स्टील विकास संघ (आईएसएसडीए) ने चुनिंदा देशों से घरेलू बाजार में स्टेनलेस स्टील वस्तुओं की डंपिंग की जांच के लिए आवेदन दायर किया है।
उन्होंने कहा कि उद्योग अब डीजीटीआर द्वारा जांच शुरू करने का इंतजार कर रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत डीजीटीआर सभी व्यापार उपचार उपायों को लागू करने वाला एक शीर्ष प्राधिकरण है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय