पेशावर, 10 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट हो जाने से ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन पेशावर की ओर जा रही थी।
जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों की सिलसिले में ही यह विस्फोट हुआ है।
पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्वेटा से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्पेजैंड रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन में विस्फोट हुआ। सुबह नौ बजे ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही देर बाद यह धमाका हुआ।
रेलवे कर्मचारियों सहित बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा दिया गया तथा फंसे हुए यात्रियों को क्वेटा पहुंचाने के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है जबकि पटरियां खाली कराने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। सभी घायल यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है।
क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है।
सिबी रेलवे स्टेशन के पास सात अगस्त को ट्रेन जाने के बाद यहां भी विस्फोट हुआ था।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन