कडप्पा (आंध्र प्रदेश), 10 अगस्त (भाषा) जिले में लाल चंदन तस्कर नागा दस्तगिरी रेड्डी और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया तथा चंदन की लकड़ी के 1,087 किलोग्राम वजन के 52 लट्ठे जब्त किए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये गिरफ्तारियां नौ अगस्त को ‘रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स’ (आरएसएएसटीएफ) और चपडू गांव पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में की गईं। तस्करी के सामान की ढुलाई में इस्तेमाल दो कारें और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दस्तगिरी रेड्डी के अलावा उसके साथी राम मोहन रेड्डी, कृष्णय्या, श्रीनिवासुलु, ओबुला रेड्डी और बालगंगी रेड्डी शामिल हैं।
कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक ई.जी. अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘दस्तगिरी रेड्डी पहले एक अति वांछित लाल चंदन तस्कर था। अकेले कडप्पा जिले में उसके खिलाफ लाल चंदन के 86 मामले और चोरी के 34 मामले दर्ज हैं।’
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से पालकोंडा और लंकामाला के जंगलों से अपने करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते थे।
ये गिरफ्तारियां चापाडू मंडल में वाहन जांच के बाद की गईं, जहां पुलिस ने लकड़ियां ले जा रही दो कारों को रोका।
पुलिस ने बताया कि दस्तगिरी रेड्डी की पत्नी पर भी लाल चंदन की तस्करी का आरोप है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत