झज्जर (हरियाणा), 10 अगस्त (भाषा) हरियाणा के झज्जर में रविवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप का झटका आया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप शाम 4:10 बजे आया, जिसका केंद्र झज्जर से 7 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (ईएनई) में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
सत्रह जुलाई को रोहतक जिले से सटे इलाकों में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जो 10 दिनों के भीतर रोहतक-झज्जर क्षेत्र में तीसरा भूकंप था। रोहतक में आए भूकंप से पहले, झज्जर के पास 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप भी आया था, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए थे।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप