29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सरकारी स्कूल पर बमबारी

Newsउत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सरकारी स्कूल पर बमबारी

पेशावर, 10 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक सरकारी माध्यामिक विद्यालय को बम से उड़ा दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले के बरमेल तहसील के काराबाग क्षेत्र में स्थित स्कूल के कई कमरे और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गईं तथा इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में क्षेत्र में बढ़ी अशांति ने भय का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।

इस बीच, आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए कई विस्फोटों से तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाना-आजम वारसाक राजमार्ग पर इसका काफी प्रभाव पड़ा और लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और सरकार से तत्काल जांच शुरू करने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

इससे पहले छह जून को अज्ञात बदमाशों ने टैंक जिले के गुल इमाम थाना क्षेत्र के अकबरी गांव में एक सरकारी माध्यामिक विद्यालय की इमारत में विस्फोट कर दिया था, जिससे कई कक्षाएं क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

टैंक जिले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के अलग हुआ समूह लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ है और आमतौर पर स्कूलों को निशाना बनाता है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles