28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

भाई फैसल खान के आरोपों के बाद आमिर खान और उनके परिवार ने मीडिया से ‘सहानुभूति’ दिखाने का आग्रह किया

Newsभाई फैसल खान के आरोपों के बाद आमिर खान और उनके परिवार ने मीडिया से ‘सहानुभूति’ दिखाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान द्वारा एक साक्षात्कार में खान परिवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेता एवं उनके परिवार ने रविवार को एक बयान में मीडिया से सहानुभूति दिखाने और निजी (पारिवारिक) मामले को ‘‘सनसनीखेज, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप’’ में न बदलने का आग्रह किया।

आमिर, जीनत ताहिर हुसैन, जुनैद खान, रीना दत्ता, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, ज़ैन मैरी खान और पाब्लो खान ने सामूहिक रूप से यह बयान जारी किया।

परिवार के सदस्यों ने बयान में कहा, ‘‘हम मीडिया से सहानुभूति दिखाने और निजी मामले को सनसनीखेज, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में न बदलने का अनुरोध करते हैं।’’

इसमें फैजल द्वारा उनके भाई आमिर, मां जीनत और बहन निकहत के प्रति की गई आहत करने वाली टिप्पणियों का जिक्र है।

बयान में कहा गया, ‘‘हम फैजल द्वारा हमारी मां ज़ीनत ताहिर हुसैन, बहन निकहत हेगड़े और भाई आमिर के बारे में किए गए अपमानजनक और भ्रामक आरोप से परेशान हैं। चूंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से बताया है इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे स्पष्ट करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता की पुष्टि करना जरुरी है।’’

खान परिवार ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब फैजल ने कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि आमिर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें एक साल तक घर में बंद रखा और दावा किया कि वह ‘सिजोफ्रेनिया’ से पीड़ित हैं।

फैसल ने आरोप लगाया कि उसे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों के साथ 20 दिनों तक सामान्य वार्ड में भर्ती रखा गया था।

परिवार ने बयान में कहा कि फैसल के संबंध में सभी निर्णय सामूहिक रूप से और चिकित्सा पेशेवरों के परामर्श से किए गए थे।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles