28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

तिरुवनंतपुरम निगम की ‘सीड बॉल’ परियोजना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

Newsतिरुवनंतपुरम निगम की ‘सीड बॉल’ परियोजना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 10 अगस्त (भाषा) तिरुवनंतपुरम निगम की ‘सीड बॉल’ परियोजना को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल किया गया है। स्थानीय निकाय की महापौर आर्य. एस. राजेंद्रन ने रविवार को यह जानकारी दी।

‘सीड बॉल’ मिट्टी, खाद और बीज को मिलाकर बनाई गई एक छोटी गोल आकृति होती है। यह प्राकृतिक रूप से बीज को संरक्षण और अंकुरण के लिए अनुकूल परिस्थितियां देती है। इससे पौधों को बिना किसी विशेष रोपाई के बढ़ने में मदद मिलती है।

राजेंद्रन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, इस परियोजना, महापौर और इस पहल में शामिल छात्रों को लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में भाग लेने वाले सभी 6,000 छात्रों को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ से उनके नाम पर प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे।

राजेंद्रन को नौ अगस्त को तिरुवनंतपुरम के पुथारिकंदम मैथनम में तीन घंटे में 6,000 छात्रों की भागीदारी के साथ चार लाख ‘सीड बॉल’ को फैलाकर वनीकरण, जैव विविधता और समुदाय-आधारित पर्यावरणीय कार्रवाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘सीड बॉल’ आंदोलन के आयोजन के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

उन्होंने ‘फेसबुक पोस्ट’ में प्रमाण पत्र की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि तिरुवनंतपुरम निगम को पिछले वर्ष सतत विकास गतिविधियों के लिए संयुक्त राष्ट्र हैबिटेट ग्लोबल अवार्ड मिला था।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles