28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान तकनीकी दिक्कत के बाद चेन्नई भेजी गई

Newsदिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान तकनीकी दिक्कत के बाद चेन्नई भेजी गई

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण रविवार शाम चेन्नई भेजा गया। यह जानकारी एयरलाइन ने दी।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या एआई2455 दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘दस अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया।’’

एअर इंडिया ने कहा कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की आवश्यक जांच की जाएगी। उसने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है।

‘फ्लाइटराडार24’ से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles