श्रीनगर, 11 अगस्त (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इन तीनों उपनिरीक्षकों को अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था और वे श्रीनगर से जम्मू लौट रहे थे तभी लासजान इलाके के तेंगन में वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन वर्मा और शुभम तथा घायल अधिकारी की पहचान मस्तान सिंह के रूप में हुई है।
भाषा सिम्मी गोला
गोला