30.3 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

ओएनजीसी केजी बेसिन में 10 कुओं की खुदाई, अन्य विकास पर 4,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Newsओएनजीसी केजी बेसिन में 10 कुओं की खुदाई, अन्य विकास पर 4,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी

हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में 4,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 10 कुएं एवं दो मानव-रहित प्लेटफॉर्म, एक समुद्री पाइपलाइन और एक तटवर्ती गैस प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने इस परियोजना को नई पर्यावरण मंजूरी दिए जाने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से संपर्क साधा है।

मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) की 24 जुलाई को हुई बैठक के ब्योरे में यह जानकारी दी गई है।

इसके मुताबिक, प्रस्तावित परियोजना की कुल लागत 4,606.35 करोड़ रुपये है, जिसमें पर्यावरण प्रबंधन योजना (ईएमपी) पर 14 करोड़ रुपये की पूंजीगत लागत और प्रति वर्ष तीन करोड़ रुपये का खर्च शामिल है।

इसके अतिरिक्त, कंपनी कॉरपोरेट पर्यावरण जिम्मेदारी के तहत 14 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।

ओएनजीसी को सितंबर 2022 में हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय से केजी बेसिन में 845 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाले दो खोजे गए छोटे क्षेत्रों (डीएसएफ-3) चंद्रिका और जीएस-49 के लिए ठेका आवंटन पत्र मिला था।

इस परियोजना के लिए 26.3 हेक्टेयर भूमि (ओडलारेवु टर्मिनल) की जरूरत होगी, जिसमें से 8.7 हेक्टेयर में हरित पट्टी विकसित की जाएगी।

परियोजना से 150 प्रत्यक्ष और 310 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होने का अनुमान है।

ईएसी ने बैठक में इस प्रस्ताव को स्थगित करते हुए ओएनजीसी से व्यापक जैव विविधता आकलन, पर्यावरण बहाली कार्ययोजना और इसके लिए बजट प्रावधान की सिफारिश की है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles