30.3 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आवास पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत की

Newsअरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आवास पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत की

(फाइल फोटो के साथ)

ईटानगर, 11 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को कहा कि सरकारी आवासीय कॉलोनियों का पुनर्विकास ईटानगर को एक आधुनिक, सुनियोजित शहर में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य की राजधानी ईटानगर के चार सेक्टर- बी, सी, पी और नीति विहार में आवास पुनर्विकास परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखते हुए खांडू ने ए-सेक्टर स्थित बहुमंजिला आवास परिसर के 31 मई के उद्घाटन को ‘‘असुरक्षित, पुरानी संरचनाओं के स्थान पर सुरक्षित और आरामदायक घर बनाने’’ के अपने दृष्टिकोण की शुरुआत के रूप में याद किया।

खांडू ने जोर देकर कहा, ‘‘आवास सिर्फ हमारे कर्मचारियों के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि आम जनता के लिए किफ़ायती आवास भी हमारी प्राथमिकता है। हमारे द्वारा बनाया जाने वाला हर फ्लैट भूकंपरोधी, सुरक्षित और सम्मानजनक होना चाहिए।’’

उन्होंने सरकारी जमीन और संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों को सख़्त संदेश दिया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

खांडू ने कहा, ‘‘शहरी परिवर्तन के लिए योजना, अनुशासन और कार्यान्वयन की आवश्यकता होती है। हम सब मिलकर ईटानगर को एक ऐसा शहर बनाएंगे, जिसे हम अपना घर कहने पर गर्व महसूस करेंगे।’’

दूसरे चरण में 116 आधुनिक फ्लैट का निर्माण किया जाएगा जिनमें टाइप-टू के 48, टाइप-थ्री के 66 और टाइप-फाइव के दो फ्लैट शामिल होंगे। ये फ्लैट 42 पुराने और जीर्ण-शीर्ण टाइप-थ्री क्वार्टर के स्थान पर बनाए जाएंगे।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles