29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

संसद ने गोवा विधानसभा में एसटी के लिए सीट आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी प्रदान की

Newsसंसद ने गोवा विधानसभा में एसटी के लिए सीट आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी प्रदान की

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) संसद ने गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लिए सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले एक अहम विधेयक को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

राज्यसभा ने इस विधेयक को संक्षिप्त चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

‘‘गोवा राज्य, सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुन: समायोजन विधेयक’’ के प्रावधानों की चर्चा करते हुए विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 332 में प्रावधान है कि राज्य में यदि अनुसूचित जनजाति की आबादी है, लेकिन विधानसभा में इस समुदाय के लिए सीट आरक्षित नहीं है तो वहां एसटी के लिए सीट होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा में 40 सीट में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए एक सीट आरक्षित है, लेकिन एसटी की एक भी सीट नहीं है।

मेघवाल ने कहा कि इस लिहाज से गोवा में एसटी के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सीटें पुन: समायोजित करने के उद्देश्य से कानून बनाना जरूरी है।

भाषा

अविनाश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles