29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

यदि वेणुगोपाल का विमान संबंधी दावा सच नहीं निकलता है तो उन्हें परिणाम भुगतने चाहिए: भाजपा

Newsयदि वेणुगोपाल का विमान संबंधी दावा सच नहीं निकलता है तो उन्हें परिणाम भुगतने चाहिए: भाजपा

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल का उनके समेत अन्य सांसदों को ले जा रहे एक विमान के चेन्नई रनवे पर एक अन्य विमान की मौजूदगी के कारण ‘‘दुर्घटना के करीब’’ पहुंचने का दावा यदि झूठा साबित होता है तो कांग्रेस नेता को इसका परिणाम भुगतना चाहिए।

भाजपा ने कहा कि एअर इंडिया ने वेणुगोपाल के इस दावे का खंडन किया है।

एअर इंडिया ने रविवार को कहा था कि उड़ान संख्या एआई 2455 को चेन्नई की ओर संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण मोड़ा गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान को रविवार शाम को मौसम रडार में संदिग्ध खराबी के कारण चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया था लेकिन विमान सुरक्षित उतरा।

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एअर इंडिया के जवाब और वेणुगोपाल के बयान को ‘टैग’ करते हुए कहा,‘‘यह बेहद गंभीर है। अगर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल दावा करते हैं कि एअर इंडिया का एक विमान रनवे पर किसी अन्य विमान के होने के कारण चेन्नई में नहीं उतर सका और विमानन कंपनी तुरंत उनका खंडन करती है, तो उनमें से कोई एक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विमानन सुरक्षा सर्वोपरि है और कथित रूप से जिम्मेदार लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कही गयी बात को परखे जाने से छूट नहीं दी जा सकती है। अगर आरोप सही हैं, तो चेन्नई एटीसी और एअर इंडिया को जवाब देना होगा। अगर नहीं, तो वेणुगोपाल को परिणाम भुगतने होंगे, जिसमें झूठ फैलाने के लिए उड़ान निषिद्ध सूची में डाला जाना भी शामिल है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के. सी. वेणुगोपाल ने रविवार रात दावा किया था कि उन्हें और कई अन्य सांसदों को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली ला रहा एअर इंडिया का विमान ‘‘त्रासदी के बेहद करीब’’ पहुंच गया था।

इस बीच, विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई2455 को रविवार शाम तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई भेजा गया।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई 2455 आज एक त्रासदी के बेहद करीब पहुंच गयी, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्थान में देरी के साथ शुरू हुई यह यात्रा एक भयावह अनुभव में बदल गयी। उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें अभूतपूर्व टर्बुलेंस (हवा की गति में परिवर्तन होने के कारण विमान को झटके लगना) का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई ले जाया गया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लगभग दो घंटे तक उतरने की अनुमति का इंतजार करते हुए हम हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगाते रहे और उसके बाद जब पहली बार हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश की गयी तो एक दिल दहला देने वाला क्षण आया तथा बताया गया कि एक और विमान रनवे पर मौजूद है। क्षण भर में कैप्टन की सूझबूझ से विमान ने ऊपर उड़ान भर ली और सभी की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतरा।’’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हमें (कैप्टन के) कौशल और किस्मत दोनों ने बचाया। यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं नागर विमानन महानिदेशालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस घटना की तत्काल जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की चूक फिर कभी न हो।’’

वेणुगोपाल को ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए एअर इंडिया ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि चेन्नई की ओर मार्ग परिवर्तन संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन किया गया था।’’

विमानन कंपनी ने दावा किया, ‘‘चेन्नई हवाई अड्डे पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) ने ‘गो-अराउंड’ का निर्देश दिया था, न कि रनवे पर कोई और विमान मौजूद था… हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और इस मामले में उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया।’’

उसने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव असहज कर सकता है और मार्ग परिवर्तित होने से आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहती है।’’

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ से मिली जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या एआई2455 दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही।

विमानन कंपनी ने पहले एक बयान में कहा था, ‘‘दस अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया।’’

एअर इंडिया ने कहा कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की आवश्यक जांच की जाएगी। उसने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और उसने असुविधा के लिए खेद जताया।

भाषा राजकुमार सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles