नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राज्यसभा में सोमवार को भाजपा के महाराजा संजाओवा लेशंबा ने मणिपुर में अवैध रूप से बसे विदेशी नागरिकों का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि परिसीमन और जनगणना शुरू करने से पहले ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाए ताकि राज्य के मूल लोगों के अधिकारों का संरक्षण हो सके।
लेशंबा ने यह मुद्दा विशेष उल्लेख के जरिए उठाया और कहा कि म्यामां और बांग्लादेश के नागरिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बस गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से राज्य में कुछ स्थानों पर जनांकिकी में भारी बदलाव दर्ज किया गया है।
भाजपा सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य को कदम उठाने के लिए कहा है लेकिन राज्य की ओर से ऐसा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध विदेशी नागरिकों के बस जाने से राज्य के मूल लोगों के संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य में परिसीमन और जनगणना शुरू करने से पहले ऐसे विदेशी नागरिकों का पता लगाकर उनकी पहचान की जाए और उन्हें वापस भेजा जाए।
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा