30.3 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस ने सुरभि कंजिलाल को नियुक्त किया मुख्य विपणन अधिकारी

Newsज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस ने सुरभि कंजिलाल को नियुक्त किया मुख्य विपणन अधिकारी

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस कंपनी (इंडिया) लि. ने सुरभि कांजिलाल को अपना नया मुख्य विपणन अधिकारी नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि सुरभि कांजिलाल ने ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस से जुड़ने से पहले, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में छह साल से अधिक समय तक विपणन और खुदरा क्षेत्र में काम किया। उनके पास इस उद्योग में 16 से अधिक वर्ष का अनुभव है।

सुरभि की नियुक्ति पर ज्यूरिख कोटक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम वृद्धि के एक नए चरण में प्रवेश कर चुके हैं। मुझे खुशी है कि सुरभि इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी। उनका अनुभव और विशेषज्ञता हमारे लिए अमूल्य है। मैं उनके साथ मिलकर नवाचार, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करने में सकारात्मक प्रभाव डालने की उम्मीद करता हूं।’’

बयान के अनुसार, अपनी नई भूमिका में, सुरभि कंपनी की विपणन और जन संपर्क रणनीति, ब्रांड विकास और डिजिटल पहल की अगुवाई करेंगी।

ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस, ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ज्यूरिख) और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की एक संयुक्त उद्यम इकाई है। ज्यूरिख इंश्योरेंस ने अगस्त 2024 में कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। उसके बाद इसका नाम बदलकर ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस कंपनी (इंडिया) लि. कर दिया गया।

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles