नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना चार फरवरी को रात करीब आठ बजे हुई। उसने बताया कि पीड़ित नसीम (36) ने पुलिस से शिकायत की कि जब वह स्कूटर से नेहरू विहार इलाके से गुजर रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसका पीछा किया और उनमें से एक ने उस पर गोली चला दी।
नसीम के मुताबिक, गोलीबारी के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दयालपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नसीम पर गोली चलाने वाले युवक की पहचान हारुन सैफी के रूप में हुई है, लेकिन वह बार-बार छापेमारी के बावजूद गिरफ्तारी से बचता रहा, जिसके बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
अधिकारी के अनुसार, बाद में पुलिस ने हारुन सैफी का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सैफी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि पीड़ित के साथ उसका पुराना विवाद था।
अधिकारी के मुताबिक, सैफी पहले भी हत्या के प्रयास, वसूली और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध समेत छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल