बेंगलुरु, 11 अगस्त (भाषा) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्वामित्व और संचालन करने वाली कंपनी बीआईएएल ने सोमवार को यात्रियों से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय देने का आग्रह किया।
इस दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है।
एक परामर्श में ‘बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने कहा है कि अगस्त में सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही में देरी हो सकती है।
हवाई अड्डे ने कहा, ‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय लेकर अपने आगमन की योजना बनाएं।’
यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे विशिष्ट निर्देशों के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करें।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश