कीव, 11 अगस्त (एपी) यूक्रेन ने रूस के निजनी नोवगोरोद शहर में दो औद्योगिक क्षेत्रों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। क्षेत्र के गवर्नर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये हमले अमेरिका के अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस हफ्ते प्रस्तावित शिखर वार्ता से पहले किए गए हैं। इस वार्ता में पुतिन का जोर ट्रंप को एक ऐसे शांति समझौते के लिए राजी करने पर होगा, जो रूस के हित में हो।
निजनी नोवगोरोद के गवर्नर ग्लीब निकितिन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि यूक्रेनी ड्रोन विमानों ने दो “औद्योगिक क्षेत्रों” को निशाना बनाया, जिससे तीन लोगों के हताहत होने के साथ-साथ भारी नुकसान होने की खबर है।
यूक्रेन के एक अधिकारी ने दावा किया कि देश की सुरक्षा सेवाओं (एसबीयू) द्वारा संचालित कम से कम चार ड्रोन ने अरजामास शहर में एक संयंत्र को निशाना बनाया, जहां ‘खिनजल 32’ और ‘खिनजल 101’ मिसाइल के घटक तैयार किए जाते हैं।
अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि प्लांडिन संयंत्र में ‘खिनजल 32’ और ‘खिनजल 101’ मिसाइल के लिए जाइरोस्कोपिक उपकरण, नियंत्रण प्रणाली और कंप्यूटर सिस्टम का उत्पादन किया जाता है।
उन्होंने प्लांडिन संयंत्र को एक “वैध लक्ष्य” बताया, क्योंकि यह रूस के सैन्य-औद्योगिक परिसर का हिस्सा है, जो यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए काम करता है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात और सोमवार सुबह कई रूसी क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर यूक्रेन के कुल 39 ड्रोन को निष्क्रिय या नष्ट कर दिया। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था।
एपी धीरज पारुल
पारुल