नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा लि. को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 68.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। मुख्य रूप से आय कम होने से कंपनी को घाटा हुआ है।
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 14.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने हाल में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 538.64 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 675.55 करोड़ रुपये थी।
कुल खर्च घटकर 628.76 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 654.41 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण