33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

नोएडा: ‘डेकेयर सेंटर’ में 15 महीने की बच्ची की पिटाई करने वाली लड़की पुलिस हिरासत में

Newsनोएडा: ‘डेकेयर सेंटर’ में 15 महीने की बच्ची की पिटाई करने वाली लड़की पुलिस हिरासत में

नोएडा, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने नोएडा स्थित एक ‘डेकेयर’ में काम करने वाली एक सहायिका को 15 महीने की एक बच्ची की पिटाई करने और उसका सिर दीवार पर पटकने के आरोप में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना से जुड़ा एक वीडियो प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गयी।

वहीं बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की जांघों पर काटने के निशान भी हैं।

यह घटना चार अगस्त को मध्य नोएडा के सेक्टर 142 थानाक्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित ‘ब्लिपी’ नाम के डेकेयर में हुई। पुलिस ने नाबालिग सहायिका को हिरासत में ले लिया और सात अगस्त को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम 2023 की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के उद्देश्य से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस ने बताया कि सहायिका पर बच्ची को प्लास्टिक के बल्ले से मारने और उसे जमीन पर फेंकने का भी आरोप है।

पुलिस ने इस संबंध में शिक्षा विभाग और बाल कल्याण अधिकारी को भी पत्र लिखा है।

पुलिस उपयुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ‘डेकेयर’ की संचालिका को पूछताछ के लिए सोमवार को थाने बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला अपनी 15 माह की बच्ची को इस ‘डेकेयर’ में पढ़ने के लिए भेजती थी।

उन्होंने बताया कि जब वह चार अगस्त को अपनी बेटी को ‘डेकेयर’ से लेकर आई तो वह जोर-जोर से रो रही थी और कपड़े बदलने पर उसकी दोनों जांघों पर गोल घेरे में दांत से काटने के निशान दिखाई दिए।

अधिकारी के मुताबिक, मां ने बच्ची को चिकित्सक को दिखाया, जिसके बाद उन्होंने चोट को दांत से काटा जाना बताया।

इसके बाद बच्ची की मां ने ‘डेकेयर’ प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर फुटेज दिखाने से मना कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला ने पुलिस की शिकायत की और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें सात अगस्त को फुटेज मिली।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles