छत्रपति संभाजीनगर, 11 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में तेलंगाना की 20-वर्षीय एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात परली रेलवे स्टेशन पर यह युवती अकेली नजर आई, जिसके बाद एक आरोपी ने उसे प्रलोभन दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह (युवक) युवती को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक टिन शेड में ले गया, जहां तीन अन्य लोग भी उसके साथ आ गए। तीन लोगों ने देर रात युवती के साथ बलात्कार किया, जबकि चौथे ने उनकी मदद की।’’
अंबाजोगाई ग्रामीण थाने में चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या किसी को गिरफ्तार किया गया है, तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश