28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

बिहार: समस्तीपुर में युवती का शव मिला, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में आग लगायी

Newsबिहार: समस्तीपुर में युवती का शव मिला, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में आग लगायी

समस्तीपुर, 11 अगस्त (भाषा) बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को 19 वर्षीय एक युवती का गोली लगा शव मिला, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उस निजी स्कूल में आग लगा दी, जहां संदिग्ध हत्यारा पढ़ाता है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रोसड़ा उप-मंडल के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिन्हा के अनुसार, महिला कोठिया गांव की रहने वाली थी और वह सुबह दरभंगा स्थित एक कोचिंग संस्थान के लिए घर से निकली थी।

सिन्हा ने कहा, “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवती का शव सड़क किनारे मिला। उसके सिर पर दो गोलियों के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और समस्तीपुर को दरभंगा से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात अवरुद्ध कर दिया।

सिन्हा ने कहा, “पीड़ित परिवार के सदस्यों के अनुसार, महिला ने हाल ही में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी (जो पास के एक निजी स्कूल में शिक्षक है) ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वह मृतका की एक दोस्त का पीछा कर रहा था और जब उसने उसे डांटा तो वह आग-बबूला हो गया।’

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना से गुस्साए कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूल परिसर में घुसकर इमारत और अंदर खड़े कुछ वाहनों में आग लगा दी। हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

सिन्हा ने कहा, “हमने गुस्साए ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई। नालंदा जिले के रहने वाले आरोपी की तलाश जारी है।”

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles