27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

एंबुलेंस के ट्रक से टकराने से दो महिलाओं सहित तीन की मृत्यु

Newsएंबुलेंस के ट्रक से टकराने से दो महिलाओं सहित तीन की मृत्यु

भदोही (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एक एंबुलेंस सोमवार सुबह भदोही में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन के चालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह सात बजे के करीब यहां नेशनल हाइवे 19 पर गोपीगंज थानाक्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के एम्स में भर्ती वरुण कुमार (45) की मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी नीतू उर्फ़ श्वेता (36) और नीतू की बड़ी बहन बेबी कुमारी (45) शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक अजीत (45) को झपकी आने के चलते एंबुलेंस गोपीगंज के गोपपुर के पास खड़े एक ट्रक में टकरा गई, जिससे नीतू और बेबी कुमारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में सभी को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मांगलिक ने बताया कि इलाज के दौरान एंबुलेंस के चालक अजीत की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी छह घायलों का उपचार वाराणसी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल व्यक्तियों के परिजन भदोही पहुंच गए हैं और पुलिस सभी जरूरी कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles