30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

परमाणु हथियार की धमकी पाकिस्तान की आदत है: पाक सेना प्रमुख की परमाणु धमकी पर भारत

Newsपरमाणु हथियार की धमकी पाकिस्तान की आदत है: पाक सेना प्रमुख की परमाणु धमकी पर भारत

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर की भारत के खिलाफ नयी परमाणु धमकी ने उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता को लेकर लंबे समय से चली आ रही आशंकाओं को और मजबूत किया है, जहां सेना आतंकवादी संगठनों के साथ ‘मिलीभगत’ में है। भारत सरकार किसी भी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगी।

अमेरिकी धरती से मुनीर द्वारा की गई कथित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी वाले बयान देना पाकिस्तान की ‘आदत’ है। भारत ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि नयी दिल्ली अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाती रहेगी।

स्पष्ट तौर पर वाशिंगटन को दिए गए संदेश में कहा गया कि यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक ‘मित्रवत तीसरे देश’ की धरती से की गईं।

फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने भविष्य में भारत के साथ युद्ध के दौरान अपने देश के अस्तित्व को खतरा होने की स्थिति में कथित तौर पर परमाणु हमला करने की धमकी दी।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान की ओर जल प्रवाह को बाधित किया, तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा।

मीडिया में आई खबरों में मुनीर के हवाले से कहा गया है, ‘‘हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम तबाह होने जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाही के रास्ते पर ले जाएंगे।’’

मुनीर इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं, जो पिछले दो महीनों में उनकी दूसरी यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘परमाणु हथियार की धमकी देना पाकिस्तान की आदत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं।’

जायसवाल ने कहा कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ‘वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।’

सूत्रों ने कहा कि मुनीर की टिप्पणियां पाकिस्तान की इस प्रवृत्ति का हिस्सा हैं कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, तो वह हमेशा अपना असल आक्रामक चेहरा प्रदर्शित करने लगता है।

उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और वहां की सेना ही देश को नियंत्रित करती है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles