गुरुग्राम, 11 अगस्त (भाषा) दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही एक महिला के सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन करने के आरोप में 32 वर्षीय एक सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अभिलाष कुमार ने इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर है तथा वह एक निजी कंपनी में सालाना 14 लाख रुपये के वेतन पर काम कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दो अगस्त को उस दौरान हुई थी जब उक्त महिला एवं ‘इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर’ जयपुर से आ रही बस से उतरने के बाद राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी।
महिला ने कथित तौर पर आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर हस्तमैथुन करते हुए देखा तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में बीएनएस की धारा 75 (2) (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि सैकड़ों सीसीटीवी कैमर की फुटेज खंगाली गई और पहचान के बाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कल शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा के करनाल निवासी और वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रहने वाले कुमार अपने बेटे के स्कूल में ‘पैरेंट्स टीचर मीटिंग’ में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तभी वह व्यस्त चौराहे पर रुका और यह कृत्य किया।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत