गुवाहाटी, 11 अगस्त (भाषा) असमिया फीचर फिल्म ‘हाइरेथ’ का 16वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (सीएसएएफएफ) के ‘मुख्य प्रतियोगी’ खंड में चयन हुआ है।
यह फिल्म एक दंपति की यात्रा के जरिये सामाजिक-आर्थिक असमानता, भ्रष्टाचार और शोषण को दर्शाती है।
एक विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि इस फिल्म का वैश्विक स्तर पर प्रीमियर भी 14 से 21 सितंबर तक होने वाले सीएसएएफएफ में होगा।
उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल सीएसएएफएफ उपमहाद्वीप और प्रवासी समुदाय की विविध कहानियों को फिल्म प्रदर्शन, परि चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये प्रस्तुत करता है।
चौ पार्था बोरगोहेन द्वारा लिखित, फिल्माई और निर्देशित ‘हाइरेथ’ एक सामाजिक यथार्थवादी नाटक है जो पोरी नामक गांव की महिला की कहानी है।
मेघाली कलिता, असीम कुमार शर्मा और आतनु महांता अभिनीत यह 100 मिनट की असमिया फिल्म समाज के हाशिये पर रहने वालों के साहस और उनके साथ होने वाले अन्याय को दिखाती है।
बोरगोहेन ने कहा कि यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो संघर्ष करते हैं लेकिन अनदेखे रह जाते हैं।
फिल्म के अन्य कलाकारों में दीपांकर शर्मा, अर्चना बेजबरुआ, विश्व किंकर बरुआ, हेमंत राजकोनवार, स्मृतिरेखा चेतिया हांडिक, प्रदीप्त प्राण भट्टाचार्य, रिमझिम डेका, रूमी शर्मा पाठक और भोईरब फुकन शामिल हैं।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत