गोरखपुर (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में खुले नाले में गिरने से आठ साल की बच्ची की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुर मोहल्ले में लाला टोली निवासी अनीस की बेटी आफरीन मदरसे में पढ़ने के बाद घर लौट रही थी, तभी भारी बारिश के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खुले नाले में गिर गई। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि नाले के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने इस घटना को ‘बेहद दुखद’ बताते हुए कहा कि निगम इस घटना से बेहद आहत है और दुख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ है।
सिंह ने कहा, ‘‘यह एक हृदय विदारक घटना है। मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। रिपोर्ट के आधार पर, हम सभी आवश्यक और निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे।’’
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रतीत होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर पहलू से गहन जांच की जाएगी।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि