33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

ऑस्टिन में एक स्टोर के पार्किंग क्षेत्र में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, हमलावर पकड़ा गया

Newsऑस्टिन में एक स्टोर के पार्किंग क्षेत्र में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, हमलावर पकड़ा गया

ऑस्टिन (अमेरिका), 12 अगस्त (एपी) अमेरिका में टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में सोमवार को एक बंदूकधारी ने ‘टारगेट’ कंपनी के एक स्टोर के पार्किंग क्षेत्र में गोलीबारी कर दो वयस्कों और एक बच्चे की हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की एक कार से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे पकड़ लिया।

ऑस्टिन पुलिस प्रमुख लिसा डेविस ने बताया कि संदिग्ध करीब 30 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका ‘‘मानसिक बीमारी का इतिहास’’ है। पुलिस अभी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है।

डेविस के मुताबिक, आरोपी पहले एक चोरी की गई कार में सवार होकर मौके से भागा लेकिन वह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद उसने दूसरी कार चुरा ली। उसे लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिणी ऑस्टिन में पकड़ लिया गया।

पुलिस को दोपहर करीब 2:15 बजे घटना की सूचना मिली और जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो दुकान के पार्किंग क्षेत्र में तीन लोग गोली लगने से घायल मिले।

डेविस ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति वही था, जिसकी कार पार्किंग क्षेत्र से चुराई गई थी।

‘ऑस्टिन-ट्रैविस काउंटी इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज’ के अनुसार, एक वयस्क और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य वयस्क की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस गोलीबारी से महज दो सप्ताह पहले मिशिगन में वालमार्ट के स्टोर में भी ऐसा ही हमला हुआ था।

एपी गोला सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles