30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया

Newsअरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया

ईटानगर, 12 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश विधानसभा (एपीएलए) के अध्यक्ष तेसम पोंगटे ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विधानसभा के स्वर्ण जयंती समारोह पर सोमवार को ईटानगर के निकट पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआरआईएसटी) में ‘एपीएलए ऐट 50 आउटरीच कनेक्ट’ विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में पोंगटे ने युवाओं से न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करने, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाने का आग्रह किया।

उन्होंने एक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने के महत्व पर जोर दिया।

ईटानगर के विधायक तेची कासो ने पिछले दशकों में हुए राज्य के विकास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने राज्य भर में सड़क अवसंरचना और संपर्क सुविधा में परिवर्तनकारी प्रगति पर जोर देते हुए बताया कि कैसे इन प्रगतियों ने समुदायों के बीच सेतु का काम किया है, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुंच में सुधार किया है।

राजीव गांधी विश्वविद्यालय विधि संकाय की प्रभारी डीन तोपी बसर ने संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों और नागरिक उत्तरदायित्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और युवाओं से एक न्यायपूर्ण एवं जागरूक समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक लोकतंत्र और प्रगति की नींव है।

इस अवसर पर एनईआरआईएसटी के निदेशक प्रो. नरेंद्रनाथ एस. और एपीएलए के अतिरिक्त सचिव अगाब मोसांग ने भी अपने विचार रखे।

राजीव गांधी विश्वविद्यालय और एनईआरआईएसटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles