मेदान (इंडोनेशिया), 12 अगस्त (भाषा) एशिया पैसिफिक रैली चैम्पियनशिप (एपीआरसी) में एकमात्र भारतीय महिला चालक निकिता ताकाले यहां सफलता हासिल करने के बाद अब विश्व रैली चैम्पियनशिप और चुनौती पूर्ण डकार रैली में भाग लेना चाहती हैं।
निकिता ने अपने सह-चालक सुधींद्र बीजी के साथ रविवार को संपन्न हुए एपीआरसी के तीसरे राउंड में तीन खिताब जीते, जिसमें एपीआरसी आरसी4 वर्ग, एपीआरसी महिला वर्ग और सुमात्रा रैली आरसी4 श्रेणी शामिल हैं। इससे उन्होंने जापान में नवंबर में होने वाले फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
निकिता ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं दूसरी बार इस चैंपियनशिप में भाग ले रही थी। दो साल पहले मैंने भारत में क्वालीफाई किया था लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। इस बार मैंने फाइनल में जगह बनाई है और मैं जापान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस खेल में सभी का लक्ष्य विश्व रैली चैंपियनशिप और डकार रैली में भाग लेना होता है। उम्मीद है मुझे जल्द ही इन दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। एपीआरसी के फाइनल में जगह बनाना सपना सच होने जैसा है। मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती हूं और मेरा लक्ष्य कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना है।’’
जेके रेसिंग का प्रतिनिधित्व कर रही निकिता ने इस रैली को जीतकर अपने करियर का 100वां पोडियम हासिल किया और वह इस संख्या को और बढ़ाना चाहती हैं।
इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने 2021 में अपना करियर शुरू किया और यह उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मुझे रैली स्टार हंट इवेंट के लिए मौका मिला। मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही। इस रैली को जीतने के बाद मैंने पोडियम में पहुंचने का शतक पूरा कर दिया।’’
भाषा
पंत
पंत