बदायूं (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) बदायूं जिले में सड़क हादसे में लेखपाल समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब एक बजे सिविल लाइंस क्षेत्र में बरेली-बिजनौर मार्ग पर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास हुआ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी करने के बाद चार दोस्त हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (28), रूबल गुप्ता (25), हर्षित गुप्ता (24) और अंकित कार से लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लेखपाल हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद अंकित को बरेली रेफर कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
खारी