33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

मणिपुर: ‘गंभीर कदाचार’ और ‘कर्तव्य में लापरवाही’ के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Newsमणिपुर: ‘गंभीर कदाचार’ और ‘कर्तव्य में लापरवाही’ के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

(शीर्षक में मामूली सुधार के साथ रिपीट)

इंफाल, 12 अगस्त (भाषा) मणिपुर पुलिस ने एक निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को ‘‘गंभीर कदाचार’’ और ‘‘कर्तव्य में लापरवाही’’ के आरोप में निलंबित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि सीडीओ इंफाल पूर्व के प्रभारी निंगथौजम देवदास सिंह को ‘‘गंभीर कदाचार के आरोपों’’ में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान सिंह का मुख्यालय इंफाल पूर्व जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रहेगा और उन्हें सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी तथा सेवा नियमों के अनुसार उन्हें निर्वाह भत्ता मिलेगा।

इसके अलावा, इंफाल पूर्व कमांडो इकाई के उप-निरीक्षक बी. देबसन सिंह और कांस्टेबल तारिक अजीज, थौबल कमांडो इकाई के हेड कांस्टेबल मोहम्मद रकीब और खाबेइसोई (इंफाल पूर्व) स्थित मणिपुर राइफल्स की 7वीं बटालियन के कर्मी मोहम्मद अमीन शाह को भी निलंबित किया गया है।

प्रत्येक कर्मचारी के खिलाफ निलंबन के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।

मणिपुर पुलिस ने कहा कि इन कर्मियों को ‘‘पुलिस अधिकारी के रूप में अनुचित व्यवहार’’, ‘‘गंभीर आचरण’’ और ‘‘कर्तव्य में लापरवाही’’ के कारण सक्रिय ड्यूटी से हटा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह निलंबन मादक पदार्थों को जब्त करने के बाद पकड़े गए तस्करों को रिश्वत लेकर रिहा करने के मामले से जुड़ा है।

उप निरीक्षक देबसन सिंह को इससे पहले 2013 में तेंगनौपाल जिले के मोरेह में तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles