अगरतला, 12 अगस्त (भाषा) दक्षिणी त्रिपुरा जिले से दस लुप्तप्राय मानिटर छिपकलियों को बचाया गया और इस वन्यजीव तस्करी में कथित रूप से शामिल एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि बेलोनिया उपखंड में तृष्णा वन्यजीव अभयारण्य के पास बेलोनिया-सोनमुरा मार्ग पर नियमित जांच के दौरान वन रक्षकों की एक टीम ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों की सहायता से सोमवार को एक स्कूटर सवार व्यक्ति को रोककर उसके कब्जे से छिपकलियों को छुड़ाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अपने दुपहिया वाहन पर राजनगर से बेलोनिया जाते समय रोका गया था।
तृष्णा अभयारण्य के वन्यजीव वार्डन बिमल दास ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘तलाशी के दौरान तीन बोरियों में छिपाकर रखी गई 10 मानिटर छिपकलियां बरामद की गईं, सभी छिपकलियों को जब्त कर युवक को वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 के तहत लुप्तप्राय प्रजातियों में श्रेणी 1 के जानवर को कैद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है’’
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसने यह मानिटर छिपकलियां एक व्यक्ति से प्राप्त की थीं और दक्षिणी त्रिपुरा जिले के मनुबाजार में उन्हें बेचने की योजना बनाई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के बाद आरोपी को बेलोनिया की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सशर्त जमानत मिल गई। हमने पशु तस्करी के इस गिरोह में शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।’
उनके अनुसार, यह पहली बार था कि तृष्णा वन्यजीव अभयारण्य से दस मानिटर छिपकलियां जब्त की गईं, जिसे इस प्रजाति का प्राकृतिक आवास माना जाता है।
उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद सभी जब्त की गई मानिटर छिपकलियों को पशु चिकित्सक द्वारा उनकी स्थिति की जांच करने के बाद अभयारण्य में छोड़ दिया गया।
भाषा सुमित नरेश
नरेश