नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने मंगलवार को कहा कि उसने कई क्षेत्रों में अपने बायोसिमिलर उत्पाद रैनिबिजुमाब के व्यावसायीकरण के लिए स्विट्जरलैंड स्थित सैंडोज ग्रुप एजी के साथ साझेदारी की है।
मुंबई स्थित दवा निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते की शर्तों के तहत सैंडोज यूरोपीय संघ (जर्मनी को छोड़कर), स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, वियतनाम और मलेशिया में उत्पाद का व्यावसायीकरण करेगी।
ल्यूपिन ने कहा कि उत्पाद के निर्माण और नियामक प्रस्तुतियां देने की जिम्मेदारी उसकी होगी।
ल्यूपिन लिमिटेड ने कहा कि इस सौदे के अनुसार, सैंडोज के पास फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और मलेशिया को छोड़कर ज्यादातर बाजारों में विशेष विपणन अधिकार होंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय