कोट्टायम (केरल), 12 अगस्त (भाषा) केरल में सेवानिवृत्त सरकारी चिकित्सक को उसके क्लिनिक में इलाज करवाने आई एक महिला मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पी. एन. राघवन (75) को 23 वर्षीय एक मरीज की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। मरीज इस जिले में पाला के मुरीक्कुम्बुझा स्थित आरोपी के क्लिनिक में सोमवार को इलाज करवाने के लिए गई थी।
पुलिस के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चिकित्सक ने इलाज के बहाने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया। पाला थाने की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश