तुमकुरु (कर्नाटक), 12 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मंत्री पद से के. एन. राजन्ना को अचानक हटाए जाने के खिलाफ उनके समर्थकों ने मंगलवार को तुमकुरु जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र मधुगिरि में प्रदर्शन किया।
राजन्ना की करीबी पार्षद गिरिजा मंजूनाथ ने मधुगिरि नगर पालिका से इस्तीफा दे दिया, वहीं अन्य लोगों ने राजन्ना के कथित अपमान के विरोध में मधुगिरि कस्बे में प्रदर्शन किया।
समर्थकों ने अपने नेता के समर्थन में बैनर और पोस्टर लेकर मार्च निकाला तथा लाउडस्पीकर पर नारे लगाए।
कुछ समर्थकों ने ‘‘बिना किसी ठोस कारण’’ के राजन्ना को हटाए जाने पर कांग्रेस आलाकमान की निंदा करते हुए नारे लगाए, जबकि अन्य ने अपने नेता के लिए न्याय की मांग की।
उन्होंने मंगलवार दोपहर को बंद का आह्वान भी किया और दुकानदारों को दिन भर के लिए अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य किया।
पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए समर्थकों ने दुकानदारों को दुकानें बंद करने पर मजबूर कर दिया।
पुलिसकर्मी भारी भीड़ के सामने बेबस खड़े दिखे। सूत्रों के अनुसार, कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया और गुस्साई भीड़ ने उनके मालिकों तथा कर्मचारियों के साथ कथित रूप से मारपीट भी की।
राजन्ना ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कथित वोट चोरी के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया था। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
भाषा वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल