33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प, जेप्टो के साथ किया समझौता

Newsडीपीआईआईटी ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प, जेप्टो के साथ किया समझौता

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने मंगलवार को कहा कि उसने स्टार्टअप की मदद के लिए हीरो मोटोकॉर्प और जेप्टो के साथ समझौते किए हैं।

बयान के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के साथ इस समझौते का मकसद उसके नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम ‘हीरो फॉर स्टार्टअप्स’ के माध्यम से शुरुआती चरण के स्टार्टअप और उद्यमियों को समर्थन देना है।

डीपीआईआईटी और हीरो मोटोकॉर्प संयुक्त रूप से परिवहन, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गहन प्रौद्योगिकी के भविष्य से संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप का समर्थन करेंगे। इस साझेदारी के तहत चयन किए गए स्टार्टअप को जर्मनी और भारत में हीरो मोटोकॉर्प की अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, कंपनी के डीलर, आपूर्तिकर्ताओं और भागीदारों के व्यापक नेटवर्क तक पहुंच के साथ-साथ मार्गदर्शन मिलेगा।

इस समझौता ज्ञापन पर डीपीआईआईटी के निदेशक सुमित जारंगल और हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल इनोवेशन खंड प्रमुख उत्कर्ष मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।

इसी तरह, जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन देना भी है।

इसमें कहा गया, ‘‘ इस सहयोग का उद्देश्य छह महीने के एक केंद्रित कार्यक्रम के माध्यम से स्टार्टअप का पता लगाना और मार्गदर्शन करना है। यह हार्डवेयर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), पैकेजिंग और टिकाऊ विनिर्माण में प्रौद्योगिकी विकसित करने वाले स्टार्टअप को सहायता प्रदान करेगा जिससे वे जेप्टो के वितरण एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे का उपयोग करके ‘प्रोटोटाइप’ से बाजार-तैयार समाधानों तक पहुंच बना पाएंगे।’’

इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि ‘यूनिकॉर्न’ का समर्थन स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के सबसे प्रभावशाली तरीकों में से एक है, जो उन्हें सफल उद्यमों की यात्रा से सीखने में सक्षम बनाता है।

एक ‘यूनिकॉर्न’ कंपनी एक ऐसी स्टार्टअप कंपनी को कहते हैं जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर (लगभग 8,200 करोड़ रुपये) से अधिक होता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles