33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

जम्मू-कश्मीर में ढलान से फिसलकर सेना के जवान की मौत

Newsजम्मू-कश्मीर में ढलान से फिसलकर सेना के जवान की मौत

श्रीनगर, 12 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास नियमित गश्त के दौरान ढलान से फिसलकर गिरने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मराठा लाइट इन्फैंट्री के सिपाही बी अनिल सोमवार को सीमा चौकी पर गश्त करते समय ढलान से फिसल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के 31 वर्षीय सैनिक का शव चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया।

सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चिनार कोर को बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए बहादुर सिपाही बनोथ अनिल कुमार के बहुमूल्य जीवन की हानि पर गहरा दुख है। चिनार वारियर्स उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles