नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा)दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम जिले के बिंदापुर इलाके में मकान मालकिन के घर से कथित तौर पर गहनों की चोरी के आरोप में 42 वर्षीय एक महिला और उसकी 22 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी कथित तौर पर रोशनदान के रास्ते घर में दाखिल हुयी थीं।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि पिंकी और उसकी बेटी पूनम ने एक जौहरी को चोरी का सामान बेचा था, जिसके पास से कुल 5.23 ग्राम पिघला हुआ सोना और 589.15 ग्राम पिघली हुयी चांदी बरामद की गयी।
सिंह ने बताया, ‘‘इशिका नामक महिला ने एक अगस्त को ऑनलाइन शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि उसके घर से आभूषण की चोरी हुई है। शिकायत के आधार पर बिंदापुर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।’’
पुलिस ने शिकायतकर्ता के घर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीरों का विश्लेषण किया, लेकिन जबरन प्रवेश या संदिग्ध गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला।
डीसीपी ने बताया,‘‘इसके बाद जांच घर में रहने वाली किरायेदारों – पिंकी और पूनम पर केंद्रित हो गई। लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे रोशनदान के जरिए शिकायतकर्ता के घर में घुसी थीं और चोरी की थी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चोरी के आभूषण एक स्थानीय सुनार को बेच दिए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पिघले हुए रूप में बरामद किया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश