30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 87.72 प्रति डॉलर पर बंद

Newsरुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 87.72 प्रति डॉलर पर बंद

(ग्राफ के साथ)

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को एक सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मात्र तीन पैसे की बढ़त के साथ 87.72 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क मुद्दे पर अनिश्चितताओं के बीच एक नकारात्मक रुख बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.70 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 87.59 से 87.72 प्रति डॉलर के दायरे में घट-बढ़ के बाद 87.72 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से मात्र तीन पैसे अधिक है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.75 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच शुल्क युद्ध के कारण हमारा अनुमान है कि रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर निकासी भी रुपये पर दबाव डाल सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की घटती कीमतों से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। निवेशकों की नजर अब इस हफ्ते अमेरिका और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है। डॉलर/रुपये का हाजिर भाव 87.40 से 87 के बीच रहने के आसार हैं।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.55 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 368.49 अंक की गिरावट के साथ 80,235.59 अंक पर जबकि निफ्टी 97.65 अंक फिसलकर 24,487.40 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका रमण

रमण

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles