30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 31.8 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त, दो गिरफ्तार

Newsमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में 31.8 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त, दो गिरफ्तार

ठाणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजमार्ग पर पुलिस ने दो वाहनों से 15 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन (एक तरह का मादक पदार्थ) जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 31.8 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनका पुराना आपाधिक इतिहास है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर पुलिस की अपराध शाखा को भिवंडी बाईपास रोड पर रंजनोली के निकट प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने नौ अगस्त को नासिक-ठाणे राजमार्ग पर रंजनोली के पास जाल बिछाया और दो वाहनों को रोका।

जाधव ने बताया कि मामले के दोनों आरोपी मुंब्रा निवासी तनवीर अहमद कमर अहमद अंसारी (23) निवासी मुंब्रा और विट्ठलवाड़ी निवासी महेश हिंदूराव देसाई (35) कार में सवार थे। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अंसारी की कार से कम से कम 11.7 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया, जबकि देसाई की बीएमडब्ल्यू कार से 4.161 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।’’

उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार के पीछे ठाणे नगर निगम का लोगो लगा था और पुलिस स्टिकर की मौजूदगी की जांच कर रही है, जबकि अंसारी चोरी की कार चला रहा था।

पुलिस के अनुसार, अंसारी भिवंडी में दर्ज कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है, जबकि मूल रूप से कोल्हापुर का रहने वाले देसाई के खिलाफ वहां एनडीपीएस अधिनियम और मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध निवारण अधिनियम) के तहत कई मामले दर्ज हैं।

जाधव ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि मादक पदार्थ की आपूर्ति ठाणे और मुंबई में की जानी थी। हम स्रोत और व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं। ’’

अधिकारी ने बताया कि भिवंडी संभाग के कोनगांव पुलिस थाना में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles