30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

विपक्षी सदस्यों ने आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंक कर सदन की गरिमा को गिराया: लोकसभा में रीजीजू

Newsविपक्षी सदस्यों ने आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंक कर सदन की गरिमा को गिराया: लोकसभा में रीजीजू

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे को लेकर मंगलवार को कहा कि विपक्षी सदस्यों ने आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंक कर सदन की गरिमा को गिराया है।

रीजीजू ने सदन में शोर-शराबे के बीच कहा, ‘‘हम लोगों ने बार-बार कहा है कि हिम्मत है तो चर्चा में भाग लेना चाहिए। देश के समक्ष हम लोग विधेयक लेकर आये हैं।’’

उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘आप लोग चर्चा में हिस्सा नहीं लेते हैं और अनाप-शनाप बातें कहते हैं, फिर बोलते हैं कि (सदन में) बोलने नहीं दिया जाता।’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘हम लोगों ने जिंदगी भर विपक्ष में बैठकर काम किया है। ऐसा व्यवहार हमने जिंदगी में नहीं देखा है। हम लोग भी संघर्ष करते थे, प्रोटेस्ट (विरोध-प्रदर्शन) करते थे लेकिन हम लोग तरीके से करते थे। आप लोगों ने इस पूरे सदन की गरिमा को गिराया है। मैं इस बात का खंडन करता हूं। देश आपको माफ नहीं करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष के साथियों को कहना चाहता हूं कि अब भी समय है, सुधर जाएं। चर्चा में भाग लेकर देश के लिए काम करने का अब भी वक्त है। टाइम बर्बाद मत कीजिए। हम सबको यहां सदन में काम करने के लिए भेजा गया है…कागज उठाकर चेयर की ओर फेंकने के लिए नहीं भेजा गया है।’’

आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंके जाने के संबंध में पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस के उपनेता (गौरव गोगोई) ने इशारा किया, आपने कागज दिया फाड़ने के लिए। कोई उपनेता इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सदस्य सदन में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन आप (गोगोई) सदस्यों को आसन के करीब भेजते हैं और ऐसा कर सदन की गरिमा को गिरा रहे हैं। आप, उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दुख का विषय है।’’

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles