30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

प्रियंका गांधी ने फलस्तीन पर भारत सरकार की चुप्पी की आलोचना की, राजदूत ने पलटवार किया

Newsप्रियंका गांधी ने फलस्तीन पर भारत सरकार की चुप्पी की आलोचना की, राजदूत ने पलटवार किया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ‘‘नरसंहार’’ कर रहा है और भारत सरकार फलस्तीन के लोगों पर इजराइल द्वारा ‘‘बरपाए जा रहे कहर पर चुप’’ है।

कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए भारत में इजराइल के राजदूत रियूवेन अजार ने कहा, ‘‘शर्मनाक बात आपका ढकोसला है। इजराइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया। मानव जीवन की भयानक क्षति का कारण हमास की घृणित रणनीतियां हैं जिनमें नागरिकों के पीछे छिपना, बाहर निकलने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाना, और रॉकेट दागना।”

अजार ने प्रियंका गांधी के पोस्ट को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “ इज़राइल ने गाज़ा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया, जबकि हमास उसे ज़ब्त करने की कोशिश कर रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है। पिछले 50 साल में गाज़ा की आबादी 450 प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन वहां कोई नरसंहार नहीं हुआ। हमास के आंकड़ों पर यकीन मत कीजिए।”

कांग्रेस ने इजराइली राजदूत की टिप्पणी को ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया और प्रियंका गांधी की ओर से व्यक्त ‘‘दर्द एवं पीड़ा’’ के जवाब में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा की।

प्रियंका गांधी ने कहा कि इजराइल गाजा में ‘‘नरसंहार कर रहा है’’ और ‘‘60,000 से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है, जिनमें से 18,430 बच्चे थे।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इसने कई बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को भूखा रखकर मार दिया है और अब लाखों को भूखा मारने की धमकी दे रहा है।’’

प्रियंका ने कहा कि इन अपराधों पर चुप रहना और कोई कार्रवाई न करना भी एक अपराध है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि भारत सरकार फलस्तीन के लोगों पर इजराइल द्वारा बरपाए जा रहे इस कहर पर चुप है।’’

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि अल-जज़ीरा के पांच पत्रकारों की ‘‘निर्मम हत्या’’ फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और घृणित अपराध है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजराइल की हिंसा और नफरत से कभी नहीं तोड़ा जा सकता।

अल-जज़ीरा मीडिया नेटवर्क के अनुसार, गाजा सिटी में पत्रकारों के शिविर पर किए गए एक लक्षित इजराइली हमले में अल-जज़ीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ और उनके चार सहकर्मियों की मौत हो गई।

प्रियंका ने कहा, ‘‘ऐसी दुनिया में जहां मीडिया का बड़ा हिस्सा सत्ता और व्यापार का गुलाम बन चुका है, इन बहादुर लोगों ने हमें सच्ची पत्रकारिता का मतलब याद दिलाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

इजराइली राजदूत द्वारा प्रियंका गांधी पर हमला किए जाने के बाद, कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, गाजा में इजराइल द्वारा जारी नरसंहार पर सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा की ओर से व्यक्त दर्द और पीड़ा के जवाब में भारत में इजराइल के राजदूत द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों की निंदा करती है।’’

रमेश ने कहा कि सरकार से यह उम्मीद करना बेकार है कि वह राजदूत की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हुए उस पर आपत्ति जताएगी, क्योंकि सरकार ने बीते 18-20 महीनों में गाजा में तबाही पर चुप्पी साधकर “बेहद नैतिक कायरता दिखाई’’ है।

उन्होंने कहा, “हम इसे बिलकुल अस्वीकार्य मानते हैं।”

प्रियंका गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जता रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने सोमवार को पत्रकारों के शिविर को निशाना बनाने वाले रविवार के हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles