30.5 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

मेघालय: मुख्यमंत्री संगमा ने शिलांग में सार्वजनिक साइकिल साझा प्रणाली का उद्घाटन किया

Newsमेघालय: मुख्यमंत्री संगमा ने शिलांग में सार्वजनिक साइकिल साझा प्रणाली का उद्घाटन किया

शिलांग, 12 अगस्त (भाषा) हरित और सतत परिवहन को बढ़ावा देने के मकसद से मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को फिटनेस प्रेमी अभिनेता मिलिंद सोमन की मौजूदगी में शिलांग की पहली ‘सार्वजनिक साइकिल साझा’ (पीबीएस) प्रणाली का शुभारंभ किया।

यह पहल, ‘शिलांग शहरी आवागमन नीति 2024’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गैर-मोटर चालित परिवहन (एनएमटी) को बढ़ावा देना और शहर में जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों पर निर्भरता को कम करना है।

इस नीति में लक्ष्य रखा गया है कि शिलांग में कम से कम 35 प्रतिशत आवागमन पैदल और साइकिल जैसे गैर-मोटर चालित साधनों के माध्यम से हो।

मुख्यमंत्री ने खिन्डैलड क्षेत्र में ‘इलेक्ट्रिक साइकिल’ पर सवारी करके इसका उद्घाटन किया और कहा कि यह परियोजना ‘हरित और स्वस्थ मेघालय’ की ओर एक कदम है।

संगमा ने उद्घाटन समारोह के बाद कहा, ‘‘मैं राज्य के सभी लोगों को इस पहल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। आइए, शिलांग को एक ऐसा शहर बनाएं जहां लोग पैदल और साइकिल से चलते हों।’’

अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर 20 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ पीबीएस प्रणाली शुरू हो चुकी है। ये साइकिल ऐप-आधारित प्रणाली के ज़रिये जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

यह पहल राज्य के शहरी मामलों के विभाग द्वारा जीआईजेड इंडिया के सहयोग से ‘‘सतत शहरी आवागमन, वायु गुणवत्ता, जलवायु कार्रवाई एवं सुगमता एंड सुगमता’’ (एसयूएम-एसीए) परियोजना के तहत की जा रही है, जिसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) का समर्थन प्राप्त है।

मिलिंद सोमन ने इस अभियान का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। उन्होंने स्थानीय साइकिलिंग समूहों के साथ साइकिल यात्रा की और स्वस्थ जीवन शैली तथा पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी के प्रति शहर की प्रतिबद्धता की सराहना भी की।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles