नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राज्य में 700 मेगावाट की बिजली परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर बधाई दी और कहा कि इससे पूर्वोत्तर के विकास को गति मिलेगी तथा विकास और समृद्धि के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
उन्होंने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में चार नयी सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दिए जाने की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावाट की तातो-2 जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 8146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई। परियोजना को 72 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 8,146.21 करोड़ रुपये की लागत वाली 700 मेगावाट की तातो-2 जलविद्युत परियोजना को मंज़ूरी दिए जाने पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई। यह परियोजना राज्य की विशाल जलविद्युत क्षमता का दोहन करेगी और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेगी, जिससे विकास और समृद्धि के नए अवसर पैदा होंगे।’’
उन्होंने नयी सेमीकंडक्टर इकाइयों की मंजूरी पर कहा कि भारत सेमीकंडक्टर विनिर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है।
शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चार नयी सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दिए जाने पर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पंजाब के हमारे बहनों और भाइयों को बधाई। ये इकाइयां भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी राजधानी के रूप में उभरने की नींव रखेंगी और हमारे युवाओं के लिए रोज़गार के व्यापक अवसर पैदा करेंगी।’’
मंत्रिमंडल के फैसले के मुताबिक चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में कुल 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
लखनऊ मेट्रो की ‘फेज-1बी’ को मंजूरी मिलने पर शाह ने कहा एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो फेज-1बी को मंजूरी दी। 11.165 किमी लंबी यह मेट्रो लाइन मोदी सरकार की देश के हर कोने में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में प्रमुख पहल है। इससे लखनऊ वासियों को यात्रा में सुगमता होगी और उद्योग-व्यापार व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।’’
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल