29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

राजस्थान में आगामी डिजिटल जनगणना की तैयारियां शुरू

Newsराजस्थान में आगामी डिजिटल जनगणना की तैयारियां शुरू

जयपुर, 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान में आगामी डिजिटल जनगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली बार, नागरिकों को हाल में शुरू किये गए स्व-गणना वेब पोर्टल के माध्यम से स्व-गणना के जरिये इसमें सीधे भाग लेने का अवसर मिलेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्तियों द्वारा दर्ज किए गए विवरणों का बाद में अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी भी घर-घर जाकर आंकड़े एकत्र करेंगे, जिन्हें टैबलेट पर डिजिटल फॉर्म में भरा जाएगा।

जयपुर स्थित क्षेत्रीय जनगणना निदेशालय के निदेशक विष्णु चरण ने बताया कि यह पहली बार होगा जब स्व-गणना पद्धति का उपयोग किया जा रहा है और राजस्थान सहित पूरे देश में एक डिजिटल प्रारूप लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अप्रैल से सितंबर 2026 तक घरों की सूची बनाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 9 से 20 फरवरी, 2027 तक लोगों की वास्तविक गणना की जाएगी।

उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘2011 से जून 2025 तक राजस्थान में कई प्रशासनिक बदलाव हुए हैं और उन्हें जनगणना में शामिल करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 41, तहसीलों की संख्या 244 से बढ़कर 426 और कस्बों की संख्या 185 से बढ़कर 313 हो गई है। नयी प्रशासनिक इकाइयों के अनुसार सभी जानकारी जनगणना में शामिल की जाएगी।’

चरण ने कहा कि राज्य स्तरीय जनगणना समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विविध भौगोलिक स्थिति और अलग-अलग स्थानीय परिस्थितियों के कारण जनगणना प्रक्रिया चुनौतियों का सामना करती है।

उन्होंने कहा कि देश भर में जनसांख्यिकीय विश्लेषण, विकास योजना और प्रभावी शासन सुनिश्चित करने के लिए जनगणना महत्वपूर्ण है।

अधिकारी ने कहा कि लगभग 1,50,000 गणनाकार घर-घर जाकर आंकड़े एकत्र करेंगे और लगभग 30,000 से 40,000 पर्यवेक्षक और अधिकारी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

भाषा कुंज अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles