नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पश्चिम विहार वेस्ट स्थित नेशनल मार्केट में ‘डमी बम’ का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने का अभ्यास किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा इंतजाम के तहत यह अभ्यास किया गया।
पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार वेस्ट नियंत्रण कक्ष को बाज़ार में विस्फोटक जैसी कोई वस्तु रखे जाने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी की गई और व्यवस्थित तलाशी शुरू की गई।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान एक हेड कांस्टेबल ने एक संदिग्ध वस्तु देखी और इसकी जांच की गई तथा बाद में पुष्टि हुई कि यह सुरक्षा अभ्यास के लिए रखा गया एक ‘डमी उपकरण’ था।
उन्होंने कहा, ‘‘इस अभ्यास का उद्देश्य बम रखे होने की सूचना मिलने की स्थिति में स्थानीय पुलिस और प्रतिक्रिया टीमों की वास्तविक समय की तैयारियों को परखना था। इस तरह के अभ्यास हमारी तत्परता, समन्वय और प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन करने में मदद करते हैं।’’
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल