नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है।
इसकी मूल कंपनी एवं पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
इस कदम से पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड पर नए कारोबारियों को जोड़ने पर लगा प्रतिबंध भी हट गया है। यह प्रतिबंध 25 नवंबर, 2022 को कंपनी पर लगाया गया था।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, ‘‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल या कंपनी) के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए पीपीएसएल को 12 अगस्त 2025 के अपने पत्र के माध्यम से ‘सैद्धांतिक’ प्राधिकार दे दिया है।’’
कंपनी ने मार्च 2020 में इसके लिए आवेदन किया था लेकिन कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित कुछ अनुपालन मुद्दों के कारण अनुमोदन अटक गया था।
चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप द्वारा वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दिए जाने के एक पखवाड़े के भीतर यह अनुमति दी गई है।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम