जम्मू, 12 अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हवाई अड्डे पर छोड़कर लौट रहे एक स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को यातायात पुलिस ने मंगलवार को नियमों के उल्लंघन में काले शीशे लगे होने की वजह से जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अभिनेता एक शोरूम का उद्घाटन करने जम्मू आए थे। शहर और जम्मू-कश्मीर के बाहर से उनके प्रशंसक यहां डोगरा चौक पर कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता के आगमन की प्रतीक्षा में एकत्र हुए थे।
कुमार ने जम्मू के लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उनकी आगामी फिल्म “जॉली एलएलबी 3” 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
कार्यक्रम के बाद, उन्हें एक रेंज रोवर एसयूवी में यहां हवाई अड्डे ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई जाना था। जब यह गाड़ी अभिनेता को हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट रही थी, तो यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इसे डोगरा चौक पर रोक लिया।
यातायात पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक नासिर हुसैन ने कहा, “वाहन को जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसके शीशे पूरी तरह काले थे।”
यह मामला जम्मू स्थित यातायात अदालत के अतिरिक्त मोबाइल मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचा।
भाषा प्रशांत अमित
अमित