27.9 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

सीपीडब्ल्यूडी ‘भ्रष्टाचार’: सीबीआई ने छह लाख रुपये की रिश्वत मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

Newsसीपीडब्ल्यूडी 'भ्रष्टाचार': सीबीआई ने छह लाख रुपये की रिश्वत मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक ठेकेदार के लंबित बिल के शीघ्र निस्तारण के लिए कथित तौर पर छह लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक कार्यकारी अभियंता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

ये गिरफ्तारियां सोमवार को सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद हुईं। यह छापेमारी इस खुफिया जानकारी पर आधारित थी कि एक ठेकेदार सीपीडब्ल्यूडी के आरके पुरम कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी को छह लाख रुपये की रिश्वत देने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने कार्यकारी अभियंता (सिविल) जय प्रकाश, सहायक अभियंता (सिविल) प्रभात चौरसिया और बिजली ठेकेदार शुभम गोयल व राजेश गोयल को गिरफ्तार किया।

सीबीआई को सूचना मिली थी कि शुभम गोयल सोमवार को प्रकाश को छह लाख रुपये की रिश्वत देने वाला है।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, “इसके बाद एक जाल बिछाया गया और दोनों को रिश्वत की रकम का लेन-देन करते हुए धन के साथ पकड़ लिया गया। मामले में आरोपी प्रभात चौरसिया के साथ एक अन्य व्यक्ति (राजेश गोयल) को भी गिरफ्तार किया गया।”

अधिकारियों ने बताया कि यह लेन-देन 1.52 करोड़ रुपये के बिल के भुगतान के लिए कथित तौर पर आंशिक भुगतान था। प्रवक्ता ने बताया कि 10 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें कुल मिलाकर लगभग 55 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। सीबीआई ने इससे पहले सीपीडब्ल्यूडी के चार कार्यकारी अभियंताओं, दो सहायक अभियंताओं और दो कनिष्ठ अभियंताओं तथा कई ठेकेदारों और बिचौलियों सहित 12 लोगों के खिलाफ विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी नियमित रूप से व्यवसायियों से अनुचित लाभ के बदले रिश्वत मांगते और लेते थे। इसके अनुसार, इन अनुचित लाभ में सार्वजनिक ठेके देने, घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की अनुमति देने और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए बिल का निस्तारण जैसे काम शामिल थे। इससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles